Translate

Sunday, May 24, 2020

Shramik Special Live: 2600 ट्रेनें-36 लाख टिकट, ये हैं श्रमिकों की वापसी पर रेलवे का प्लान

Indian Railways Shramik Special Trains Updates, Ticket Booking Online: रेल मंत्रालय ने श्रमिकों को घर पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. रेलवे के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अभी तक 40 लाख प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंच चुके हैं. रेलवे ने इन श्रमिकों के लिए 3000 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाया है. वहीं अभी अगले 10 में 36 लाख श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने उनकी बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

रेल मंत्रालय ने श्रमिकों को घर पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. रेलवे के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अभी तक 40 लाख प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंच चुके हैं. रेलवे ने इन श्रमिकों के लिए 3000 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाया है. वहीं अभी अगले 10 दिन में 36 लाखों श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने उनकी बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. उनको घर पहुंचाने की रूप-रेखा तैयार कर ली गई है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि रेलवे ने 3,000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का सफल परिचालन कर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचा दिया है. रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेल ने 3,000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मदद से करीब 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचने में मदद की है.

रेलवे ने बताया कि अगले 10 दिनों में इंडियन रेलवे अपने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से दूसरे राज्यों में फंसे हुए 36 लाख प्रवासी कामगारों और मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाएगा. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने दिया.

उन्होंने कहा कि इसके लिए अगले 10 दिनों में 2,600 ट्रेनें चलाई जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर और कामगार अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच जाते, तब तक ट्रेनें चलती रहेंगी. टिकटों की बुकिंग पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने कहा कि रेलवे ने 1000 से ज्यादा टिकट काउंटर्स को खोल दिया है, ताकि लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.

बता दें कि रेलवे पहले ही एक जून से 230 पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का ऐलान कर चुका है. इनके लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. साथ ही टिकट बुकिंग के विकल्प भी खोल दिए गए हैं. अब यात्री देश भर में खुले काउंटर्स से, कॉमन सर्विस सेंटर्स से और वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं.

रेलवे के मुताबिक 1 जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग यात्रा से 30 दिन पहले की जा सकती है. साथ ही ट्रेनों में जनरल बोगी में यात्रा के लिए कन्फर्म टिकट को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा वेटिंग लिस्ट भी जारी की जा रही है.

इसके अलावा 3 महीने पहले काउंटर से टिकट बुक करवा चुके लोग अब काउंटर से अपना रिफंड भी ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना टिकट लेकर काउंटर पर पहुंचना होगा. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 22 से 31 मार्च तक यात्रा करने के लिए बुक किए गए टिकटों के लिए 25 मई यानी आज से काउंटर पर जाकर रिफंड ले सकते हैं.

इसके अलावा 1 से 14 अप्रैल तक यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट का रिफंड 1 जून से, 15 से 30 अप्रैल तक यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट का रिफंड 7 जून से, 1 से 15 मई तक तक यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट का रिफंड 14 जून से, 16 से 30 मई तक तक यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट का रिफंड 21 जून से और 1 से 30 जून तक तक यात्रा के लिए बुक किए गए टिकट का रिफंड 28 जून से काउंटर पर जाकर ले सकेंगे.

Source-aajtak

No comments:

Post a Comment